विशेष भृगुवंशी

Indian basketball player Vishesh to sign with Australia's NBL

प्रश्न-हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई एनबीए लीग टीम से एक वर्षीय प्रशिक्षण करार करने वाले भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी किस राज्य से संबंधित हैं?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) बिहार
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान विशेष भृगुवंशी ने ऑस्ट्रेलियाई एनबीएल टीम एडिलेड थर्टीसिक्सर्स (Adelaide 36ers) के साथ एक वर्षीय प्रशिक्षण समझौते पर हस्ताक्षर किए। (7 जुलाई, 2017)
  • इसी के साथ वह देश के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जो विश्व में प्रतिष्ठित नेशनल बास्केटबॉल लीग (NBL) में खेलेंगे।
  • हालांकि विशेष लीग में तब ही खेलने के योग्य होंगे जब वह किसी घायल खिलाड़ी को स्थानांतरित करेंगे।
  • विशेष ने वर्ष 2014 के यूबीए सीजन-4 में मोस्ट वैल्यूबल इंडियन प्लेयर का खिताब जीता था।
  • विशेष दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय टीम के कप्तान रह चुके हैं।
  • इनकी कप्तानी में भारतीय बास्केटबॉल टीम वर्ष ने 2016 में हांगकांग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था।
  • इसी प्रतियोगिता में इन्हें बेस्ट शूटर का खिताब दिया गया था।
  • उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी विशेष भृगुवंशी को 2009 में एशिया के मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर का भी खिताब मिल चुका है।

संबंधित लिंक
http://www.adelaide36ers.com/adelaide-36ers/36ers-sign-nbls-first-indian-player/
http://www.espn.com.au/espn/story/_/id/19887471/vishesh-bhriguvanshi-first-indian-basketball-player-play-australia
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/others/vishesh-bhriguvanshi-first-indian-basketball-player-to-sign-with-australias-nbl/articleshow/59485203.cms
http://www.ubaindia.in/news/uba-season-4-indian-and-international-mvps-raised-the-bar/
http://ekalavyas.com/2016/12/18/indian-cagers-win-bronze-21st-super-kung-sheung-cup/
https://in.news.yahoo.com/interview-vishesh-bhriguvanshi-professional-basketball-154810286.html