विशालकाय क्षुद्रग्रह

Massive Asteroid will zoom near Earth on February 4th – at 76,000 mph

प्रश्न-फरवरी, 2018 में एक विशाल क्षुद्र ग्रह पृथ्वी के समीप से गुजरा/उस क्षुद्र ग्रह का नाम क्या है?
(a) 2002 AP 128
(b) 2002 AJ 129
(c) 2003 AJ 139
(d) 2003 AJ 129
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2018 को एक विशालकाय क्षुद्रग्रह (एस्ट्रॉयड) धरती के समीप से गुजरा।
  • इस क्षुद्रग्रह का नाम 2002AJ129 है।
  • यह क्षुद्रग्रह हमारे ग्रह से निकटतम 2.6 मिलियन माइल्स (4.2 मिलियन किमी. की दूरी पर था।
  • इसकी गति 76,000 मील/घंटे (122, 400 किमी./घंटा) थी।
  • यह पृथ्वी के निकटतम क्षुद्रग्रहों की तुलना में तीव्र गति से गुजरा।
  • नासा द्वारा इस क्षुद्रग्रह को संभावित खतरनाक (Potentially Hazardous) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

संबंधित लिंक
https://wattsupwiththat.com/2018/01/20/nasa-massive-asteroid-will-zoom-near-earth-on-february-4th-at-76000-mph/