विदेशी मीडिया संस्थान फॉरेन एजेंट के रूप में सूचीबद्ध

RT registered as a foreign agent

प्रश्न-हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने विदेशी मीडिया संस्थान को फॉरेन एजेंट के रूप में सूचीबद्ध करने से संबंधित एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए?
(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) उत्तर कोरिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 नवंबर, 2017 को रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने एक नए कानून पर हस्ताक्षर किया।
  • यह नया कानून फारा (Foreign Agents Registration Act) सरकार को देश में कार्यरत किसी भी विदेशी मीडिया संस्थान को फॉरेन एजेंट के रूप में सूचीबद्ध करने की अनुमति प्रदान करता है।
  • क्रेमलिन समर्थित ब्रॉडकास्टर ‘आरटी’ (Russia Today) को अमेरिका में फॉरेन एजेंट के रूप में पंजीकृत किए जाने के आदेश के प्रत्युत्तर में रूसी संसद ने इस बिल को मंजूरी प्रदान की।
  • रूस का यह नया कानून विदेशी-पंजीकृत मीडिया को प्रभावित करता है जो रूस के बाहर से वित्त पोषित होते हैं।
  • ऐसे मीडिया संस्थान अब अतिरिक्त आवश्यकताओं के अधीनस्थ हैं और इनका अनुपालन न होने की स्थिति में इनकी गतिविधियां निलंबित की जा सकती हैं।
  • यदि वह पंजीकृत होते हैं तो उन्हें अपने प्रसारण और वेबसाइटों में स्वयं को फॉरेन एजेंट बताना होगा।

संबंधित लिंक
https://www.npr.org/2017/11/15/564272323/russia-to-require-foreign-media-to-register-as-foreign-agents
http://www.bbc.com/news/world-us-canada-41991683
http://money.cnn.com/2017/11/15/media/russia-foreign-media/index.html