विजय हजारे ट्रॉफी

Vijay Hazare Trophy 2017

प्रश्न-विजय हजारे ट्रॉफी-2017 को किस टीम ने जीता?
(a) तमिलनाडु
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 फरवरी से 20 मार्च के मध्य विजय हजारे ट्रॉफी 2017 संपन्न।
  • तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल को हराकर पांचवीं बार इस ट्रॉफी को जीता। (किसी भी टीम द्वारा सर्वाधिक बार जीता गया)।
  • तमिलनाडु टीम के कप्तान विजय शंकर एवं पश्चिम बंगाल टीम के कप्तान मनोज तिवारी थे।
  • फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार-दिनेश कार्तिक को प्रदान किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि इस ट्रॉफी को रणजी वनडे ट्रॉफी के रूप में भी जाना जाता है जिसकी शुरूआत वर्ष 2002-03 में की गई थी।
  • इस प्रतियोगिता का नामकरण भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विजय हजारे के नाम पर किया गया है जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टेस्ट क्रिकेट में प्रथम विजय दिलाई थी।

संबंधित लिंक
https://www.sportskeeda.com/cricket/2017-vijay-hazare-trophy-finals-tamil-nadu-beat-bengal-champions
http://www.cricbuzz.com/cricket-series/2509/vijay-hazare-trophy-2017/matches
http://www.espncricinfo.com/vijay-hazare-trophy-2016-17/content/squad/1083040.html
http://www.espncricinfo.com/vijay-hazare-trophy-2016-17/engine/match/1053887.html