विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड

Kohli named by Wisden as Leading Cricketer in the World

प्रश्न-विराट कोहली से पूर्व किन भारतीय खिलाड़ियों को ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड’ का खिताब प्रदान किया जा चुका है?
(a) सचिन तेंदुलकर एवं विरेंद्र सहवाग
(b) सचिन तेंदुलकर एवं सौरभ गांगुली
(c) वीवीएस लक्ष्मण एवं राहुल द्रविड़
(d) सुनील गावस्कर एवं कपिल देव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2017 को वर्ष 2016 के लिए ‘विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड’ का खिताब भारतीय कप्तान विराट कोहली को प्रदान किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि गतवर्ष विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में 75.93 की औसत से, अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 92.37 की औसत से तथा अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 106.33 की औसत से रन बनाया।
  • विराट कोहली से पूर्व यह खिताब विरेंद्र सहवाग (वर्ष 2008 व 2009 हेतु) तथा सचिन तेंदुलकर (वर्ष-2010) को प्रदान किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि यह खिताब वर्ष 2004 में स्थापित किया गया, वर्ष 2003 के लिये आस्ट्रेलिया के क्रिकेटर रिकी पोटिंग को यह खिताब प्रथम बार प्रदान किया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि ब्रिटिश वार्षिक खेल पत्रिका विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक ने वर्ष 2017 के अंक के आवरण पृष्ठ (कवर पेज) पर विराट कोहली को स्थान दिया है।
  • विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड (महिला) का खिताब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलिस पेरी (Ellyse Perry) को प्रदान किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.wisdenindia.com/cricket-news/kohli-named-wisdens-leading-cricketer-in-the-world-for-2016/248376
http://www.espncricinfo.com/england/content/story/1090049.html
http://aajtak.intoday.in/sports/story/kohli-named-by-wisden-as-leading-cricketer-in-the-world-1-921655.html