मलेशिया मास्टर्स ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड, 2017

malaysia masters grand prix gold 2017

प्रश्न-भारत की साइना नेहवाल ने दूसरी बार मलेशिया मास्टर्स ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड खिताब जीता। इससे पूर्व मलेशिया मास्टर्स का खिताब किस भारतीय ने जीता था?
(a) साइना नेहवाल (वर्ष 2011)
(b) साइना नेहवाल (वर्ष 2012)
(c) पुसरला वेंकट सिंधु (वर्ष 2013)
(d) पुसरला वेंकट सिंधु (वर्ष 2014)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • BWF सत्र 2017 की प्रथम ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैंडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न। (17 से 22 जनवरी, 2017)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता-न्ग का लांग आंग (हांगकांग)
    उपविजेता-ली ह्यून-इल (द.कोरिया)
  • महिला एकल
    विजेता-साइना नेहवाल (भारत)
    उपविजेता-पोर्नपावी चोचुवोंग (थाईलैंड)
  • पुरुष युगल
    विजेता-बेरी अंग्रीयावान एवं हार्दियान्तो (दोनों इंडोनेशिया)
    उपविजेता-गोह स्जे फेइ एवं नूर इज्जुद्दीन (दोनों मलेशिया)
  • महिला युगल
    विजेता-जोंगकोलफान कितिथाराकुल एवं रविंडा प्रजोंगजेई (दोनों थाईलैंड)
    उपविजेता-पून लोक यान एवं त्से यिंग सुएत (दोनों हांगकांग)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-तान कियान मेंग एवं लाई पेई जिंग (दोनों मलेशिया)
    उपविजेता-गोह सुन हुएत एवं शिवोन जेमी लाई (दोनों मलेशिया)
  • यह साइना का ओवरऑल 23वां खिताब है।
  • इससे पूर्व मलेशिया मास्टर्स का खिताब पुसरला वेंकट सिंधु (वर्ष 2013) ने जीता था।

संबंधित लिंक
http://bwfbadminton.com/events/2646/malaysia-masters-2017
http://bwfbadminton.com/results/2646/victor-far-east-malaysia-masters-2017/podium
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/badminton/fit-again-saina-nehwal-lifts-malaysia-masters-grand-prix-gold/articleshow/56715851.cms