वर्ल्ड हाइड्रोग्राफी डे

World Hydrography Day 2017

प्रश्न-‘वर्ल्ड हाइड्रोग्राफी डे’ (World Hydrography Day) कब मनाया जाता है?
(a) 23 जून
(b) 24 जून
(c) 21 जून
(d) 22 जून
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘वर्ल्ड हाइड्रोग्राफी डे’ (World Hydrography Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय-‘हमारे समुद्रों, महासागरों और जलमार्गो का मानचित्रण-पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण’ (Mapping our seas, oceans and waterway- more important than ever) है।
  • संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के अनुसार सभी देशों को इस दिवस पर सुरक्षित नौवहन को बढ़ावा देने के लिए सभी को अंतरराष्ट्रीय जल सर्वेक्षण संगठन (IHO) के साथ काम करना चाहिए।
  • यह मुख्यतः बंदरगाहों, संरक्षित समुद्री क्षेत्रों और अंतरराष्ट्रीय नौवहन के क्षेत्र में सहयोग का अनुरोध है।
  • यह दिवस हाइड्रोग्राफी (जलराशि विज्ञान) के बारे में जागरूकता लाने के लिए मनाया जाता है।
  • इस दिवस को वर्ष 2005 में संयुक्त राष्ट्र संघ में पारित संकल्प के माध्यम से आधिकारिक मान्यता प्राप्त हुई।

संबंधित लिंक
https://www.iho.int/srv1/index.php?option=com_content&view=article&id=380&Itemid=296&lang=en
https://www.iho.int/mtg_docs/WHD/2017/BriefingNotesforWHD2017.pdf