वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट चैंपियन

Jinder Mahal beats Randy Orton to win WWE Championship at Backlash

प्रश्न-हाल ही में WWE (World Wresling Enterainment) चैंपियन बने जिंदर महल का मूल नाम क्या है?
(a) दिलीप सिंह राणा
(b) दिल्ली सरदेसाई
(c) राज सिंह धेसी
(d) गुलशन कुमार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2017 को शिकागो (अमेरिका) में भारतीय मूल के कनाडाई जिंदर ने पेशेवर रेसलिंग का बैकलैश (Backlash) मुकाबला जीत लिया। यह जिंदर का पहला WWE खिताब हैं।
  • WWE चैंपियन बनने वाले ये दूसरे भारतवंशी है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में भारत के ‘द ग्रेट खली’ WWE वर्ल्ड हैपीवेट चैंपियन बने थे, वे यह प्रतियोगता जीतने वाले पहले भारतीय थे।
  • दूसरे WWE चैंपियन बनने वाले राज सिंह धेसी है और वे रिंग में ‘द महाराजा’,‘द मैच ऑफ पीस’ और ‘द न्यू अमेरिका ड्रीम’ के नाम से मशहूर हैं।
  • उन्होंने खिताबी मुकाबले 13 बार के WWE चैंपियन रैन्डी ऑर्टन को हराया।

संबंधित लिंक
http://www.wwe.com/shows/smackdown/2017-05-23/article/jinder-mahal-punjabi-celebration-preview
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/wwe/top-stories/representing-india-is-a-great-responsibility-says-wwe-champion-jinder-mahal/articleshow/58817431.cms?
http://www.hindustantimes.com/other-sports/jinder-mahal-beats-randy-orton-to-win-wwe-championship-at-backlash/story-DfoaE68sxB11FtRzv2ExKI.html