वर्तमान दशक में पक्षियों की विलुप्त प्रजातियां

Extinct species of birds in the current decade

प्रश्न-हाल ही में बर्डलाइफ इंटरनेशनल द्वारा संचालित एक अध्ययन के अनुसार, वर्तमान दशक में पक्षियों की कितनी प्रजातियां विलुप्त हो गई हैं या विलुप्ति की कगार पर हैं?
(a)  6
(b) 7
(c)  8
(d) 9
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • पक्षियों एवं उनके आवास के संरक्षण से संबंधित वैश्विक संस्थान ‘बर्डलाइफ इंटरनेशनल’ (Birdlife International) द्वारा संचालित एक आठ वर्षीय अध्ययन के परिणाम 5 सितंबर, 2018 को ‘बायोलॉजिकल कंजर्वेशन’ (Biological Conservation) नामक जर्नल में प्रकाशित किए गए।
  • इस अध्ययन में पक्षियों की चरम संकटापन्न (Criticaly Endangerd) 51 प्रजातियों के विश्लेषण के लिए एक नई ‘सांख्यिकीय पद्धति’ (Stalistical Approch) प्रयोग किया गया।
  • इस अध्ययन के परिणमामों के अनुसार, वर्तमान दशक में पक्षियों की आठ प्रजातियां विलुप्त हो गयी है या विलुप्ति की कगार पर हैं।
  • इन आठ प्रजातियों में से जिन तीन प्रजातियों को ‘विलुप्त’ (Extinct) के रूप में पुनर्वर्गीकृत किए जाने की सिफारिश की गयी है, उनमें उत्तर-पूर्व ब्राजील में पाए जाने वाले ‘क्रिप्टिक ट्रीहंटर’ (Cryptic Treehunter) एवं एलागोआस फॉलिएज-ग्लीनर (Alagoas Foliage-Gleaner) तथा हवाई में पायी जाने वाली पू-उली (Poo-uli) चिड़िया शामिल है।
  • क्रिप्टिक ट्रीहंटर, एलागोआस फॉलिएज-ग्लीनर तथा पू-उली को क्रमशः वर्ष 2007, 2011 एवं 2004 में अंतिम बार देखा गया था।
  • इसके अतिरिक्त ब्राजील में पाए जाने वाले नीले रंग के दुर्लभ तोते ‘स्पिक्स मैकॉ’ (Spix’s Macaw)  को ‘वन में विलुप्त’ (Extinct in the wild) के रूप में वर्गीकृत किए जाने का सुझाव दिया गया है।
  • ऐसा अनुमान है कि यह तोता वर्ष 2000 में ही वन में विलुप्त हो चुका था।
  • जिन चार प्रजातियों को चरम संकटापन्न के रूप में पुनर्वर्गीकृत किए जाने का सुझाव दिया गया है, उनमें पर्नाम्बुको पिग्मी-उल्लू (Pernambuco Pygmy-owl), ग्लॉओकॉस मैकॉ (Glaucous Macaw), न्यू कैलेडोनियन लॉरी कीट (New Caledonian Lorikeet) तथा जावा लापविंग (Javan Lapwing) शामिल हैं।
  • उल्लेखनीय है कि ऐसी प्रजातियां जो विलुपत होने की कगार पर हैं, लेकिन उन्हें विलुप्त घोषित करने के लिए खोजने के और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है, उन्हें चरम संकटापन्न के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।

लेखक-सौरभ मेहरोत्रा

संबंधित लिंक…
https://www.firstpost.com/tech/science/eight-bird-species-were-wiped-out-this-decade-and-likely-extinct-finds-new-study-5126501.html