लियोनेल मेसी

Messi Prison Sentence Stands After Supreme Court Rejects Tax Fraud Appeal

प्रश्न-हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रसिद्ध फुटबॉलर मेसी को 21 माह की सजा दी गई है?
(a) अर्जेण्टीना
(b) स्पेन
(c) भारत
(d) ब्राजील
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 मई, 2017 को स्पेन के सुप्रीम कोर्ट द्वारा लियोनेल मेसी की को 21 महीने जेल की सजा को बरकरार रखने का आदेश दिया गया।
  • जबकि उनके पिता की सजा घटाकर 21 माह से 15 माह कर दी गयी।
  • उल्लेखनीय है कि स्पेन की एक अदालत ने 06 जुलाई, 2016 में, टैक्स धोखाधड़ी के मामले में बर्सिलोना टीम के प्रसिद्ध फुटबॉलर मेसी और उनके पिता को 21 महीने की जेल सजा और क्रमशः 20 लाख (2 Million) और 15 लाख (1.5 Million) यूरो का जुर्माना किया था।
  • मेसी ने सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दी थी।
  • यह मामला वर्ष 2007-2009 के बीच का है।
  • मेसी पर यह आरोप था कि उन्होंने इस दौरान की अपनी कमाई का उल्लेख अपने टैक्स रिटर्न में नहीं किया और न ही टैक्स चुकाया।
  • मेसी की यह सजा निलंबित हो सकती है, क्योंकि स्पेनिश कानून के तहत प्रथम गैर-हिंसक अपराध में दो साल से कम की सजा माफ हो जाती है।
  • मेसी पांच बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर रह चुके हैं।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/world-europe-40026827
http://www.espn.in/football/barcelona/story/3133064/spain-supreme-court-upholds-21-month-suspended-sentence-for-barcelonas-lionel-messi
http://www.thehindu.com/sport/football/spain-supreme-court-confirms-21-month-jail-for-messi/article18559914.ece