रेमन मैग्सेसे पुरस्कार, 2018

THE 2018 RAMON MAGSAYSAY AWARD

प्रश्न-हाल ही में एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से प्रसिद्ध प्रतिष्ठित ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार’ के विजेताओं की घोषणा की गई। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
   (i) यह पुरस्कार वियतनाम के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की स्मृति में प्रदान किया जाता है।
(ii) इस पुरस्कार की स्थापना रेमन मैग्सेसे फाउंडेशन द्वारा वर्ष 1957 में की गई थी।
(iii) इस वर्ष यह पुरस्कार 2 भारतीयों सोनम वांगचुक और भारत वटवानी को दिए जाने की घोषणा की गई।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सहीं हैं?
(a)  केवल (i) एवं (iii)
(b) केवल (i) एवं (ii)
(c)  केवल (ii) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 जुलाई, 2018 को एशिया के नोबेल पुरस्कार के नाम से प्रसिद्ध ‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2018’ के विजेताओं की घोषणा की गई।
  • इस वर्ष यह पुरस्कार 2 भारतीयों सहित कुल 6 व्यक्तियों को प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया। जो इस प्रकार हैं-
  • (i) सोनम वांगचुक (भारत)
  • (ii) होवार्ड डी (Howard Dee) (फिलीपींस)
  • (iii) मारिया डे लोरडेस मार्टिन्स क्रुज (Maria de Lourdes Martins Cruz) (ईस्ट तीमोर)
  • (iv) वो थी होंग येन (Vo Thi Hoang Yen) (वियतनाम)
  • (v) भारत वटवानी (भारत)
  • (vi) यूक छांग (Youk Chhang)
  • इस वर्ष उपर्युक्त विजेताओं में लद्दाख के सोनम वांगचुक को प्रकृति, संस्कृति और शिक्षा की दिशा में उनके योगदान के लेकर पुरस्कृत किया जाएगा।
  • जबकि भारत वटवानी को हजारों मानसिक रूप से बीमार गरीबों के इलाज के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों को लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 तक यह पुरस्कार 6 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाते थे परंतु उसके पश्चात श्रेणियों को समाप्त कर दिया गया।
  • गौरतलब है कि यह पुरस्कार फिलीपींस के राष्ट्रपति रेमन मैग्सेसे की स्मृति में प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।
  • जिसकी स्थापना रेमन मैग्सेसे फाउंडेशन द्वारा वर्ष 1957 में की गई थी।
  • इन पुरस्कारों का वितरण 31 अगस्त, 2018 को फिलीपींस के सांस्कृतिक केंद्र, मनीला में किया जाएगा।

संबंधित लिंक…
http://rmaward.asia/#ramon
https://timesofindia.indiatimes.com/india/mumbai-psychiatrist-bharat-vatwani-ladakhi-education-reformer-sonam-wangchuk-win-magsaysay/articleshow/65156260.cms
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=350693