राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस

प्रश्न-24 अप्रैल, 2018 को देश भर में ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ मनाया गया। यह दिवस किस संविधान संशोधन अधिनियम के लागू होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?
(a) 73वें संविधान संशोधन अधिनियम
(b) 62वें संविधान संशोधन अधिनियम
(c) 74वें संविधान संशोधन अधिनियम
(d) 91वें संविधान संशोधन अधिनियम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 अप्रैल, 2018 को देशभर में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया।
  • ज्ञातव्य है कि 73वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 के तहत पंचायती राज को ग्राम, मध्यवर्ती और जिला स्तरीय पंचायतों के माध्यम से संस्थागत स्वरूप प्रदान किया गया।
  • यह अधिनियम 24 अप्रैल, 1993 से लागू हुआ।
  • अतः इसी दिन की वर्षगांठ के रूप में प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है।
  • पहला राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस वर्ष 2010 में मनाया गया था। अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में एक नया अध्याय 9 और 11वीं अनुसूची जोड़ी गई।
  • इस दिवस के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के मंडला में ‘राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान’ का शुभारंभ किया गया।

संबंधित लिंक
https://bit.ly/2HGUAYL
http://ddnews.gov.in/national/national-panchayati-raj-day-pm-modi-visit-mandla-mp