राष्ट्रीय दंत और मुख स्वास्थ्य सूचना आईवीआर पोर्टल, टोल फ्री नंबर का शुभारंभ

Faggan Singh Kulaste launches National Dental and Oral Health Information IVR Portal, toll free numbe

प्रश्न-विश्व ओरल (मुख संबंधी) स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 19 मार्च
(b) 20 मार्च
(c) 21 मार्च
(d) 22 मार्च
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 मार्च, 2017 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ‘विश्व ओरल (मुख संबंधी) स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर राष्ट्रीय दंत और मुख सूचना आईवीआर पोर्टल का उद्घाटन किया।
  • इसके अलावा मंत्री महोदय ने सूचना, शिक्षा और संचार सामग्री और मुख स्वास्थ्य समस्याओं के लिए एक टोल फ्री नंबर (1XXX-XX-2032) का शुभारंभ किया।
  • मुख संबंधी बीमारियों का कारण मुख्यतः तेजी से बदलती जीवन शैली, तंबाकू का व्यापक सेवन और अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन आदि है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60052
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=159527
http://indiatoday.intoday.in/story/govt-launches-a-dental-and-oral-health-portal/1/908347.html