राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान का शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान का शुभारंभ कहां किया?
(a) हरदा
(b) मंडला
(c) भोपाल
(d) शिवपुरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अप्रैल, 2018 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मंडला जिले में किया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा आगामी पांच वर्षों में जनजातीय लोगों के समग्र विकास के लिए रोड मैप प्रस्तुत किया गया।
  • प्रधानमंत्री ने मंडला जिले के मनेरी में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के एलपीजी बाटलिंग संयंत्र की आधारशिला रखने हेतु पट्टिका का अनावरण किया।
  • इस अवसर पर ही प्रधानमंत्री ने स्थानीय सरकार की निर्देशिका भी लांच की।
  • प्रधानमंत्री ने इस दौरान उन गांवों के सरपंचों का अभिनंदन भी किया जिन गांवों ने शत-प्रतिशत धुंआरहित रसोईघर, मिशन इंन्द्रधनुष के अंतर्गत शत-प्रतिशत टीकाकरण और सौभाग्य योजनांतर्गत 100 प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल किया है।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सर्वश्रेष्ठ पंचायत योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय ई-पंचायत पुरस्कार और ग्राम पंचायत विकास पुरस्कार योजना के विजेताओं को सम्मानित भी किया।
  • बाद में प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के आकांक्षी जिलों के जिला कलेक्टरों के साथ संवाद किया।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1529958
https://www.ndtv.com/india-news/on-panchayati-raj-day-pm-narendra-modi-launches-rashtriya-gram-swaraj-abhiyan-in-madhya-pradesh-1842049