राष्ट्रपति द्वारा निर्दिष्ट बैंक नोट (देनदारियों की समाप्ति) अध्यादेश, 2016 को मंजूरी

The President of India approves the Promulgation of the Specified Bank Notes (Cessation of Liabilities) Ordinance, 2016

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कब ‘निर्दिष्ट बैंक नोट (देनदारियों की समाप्ति) अध्यादेश, 2016’ को मंजूरी दी?
(a) 31 दिसंबर, 2016
(b) 30 दिसंबर, 2016
(c) 28 दिसंबर, 2016
(d) 26 दिसंबर, 2016
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ‘निर्दिष्ट बैंक नोट (देनदारियों की समाप्ति) अध्यादेश, 2016’ (Specific Bank Notes (Cessation of Liabilities) Ordinance, 2016) को मंजूरी दी।
  • इस अध्यादेश के तहत 31 मार्च, 2017 के बाद एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट रखने को अपराध माना गया है।
  • जिस पर दस हजार रुपये या संबंधित नगदी की पांच गुना राशि में से जो भी ज्यादा होगी, वो जुर्माने के तौर पर वसूल की जाएगी।
  • इस अध्यादेश के मुख्य उद्देश्य निम्न लिखित हैं-
    (i) निर्दिष्ट बैंक नोट के लिए भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार की देनदारी को स्पष्टता और अंतिम रूप प्रदान करना।
    (ii) निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्दिष्ट बैंक नोट जमा करने में विफल रहे लोगों को एक अवसर प्रदान करना।
    (iii) अध्यादेश के किसी भी प्रावधान के उल्लंघन पर जुर्माने का प्रावधान करने के साथ-साथ निर्दिष्ट बैंक नोट अपने पास रखने, हस्तांतरित करने अथवा प्राप्त करने को अवैध घोषित करना।

संबंधित तथ्य
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=156025