रशिया ओपन ग्रैंड प्रिक्स, 2017

RUSSIAN OPEN GRAND PRIX 2017

प्रश्न-हाल ही में संपन्न रशिया ओपन ग्रैंड प्रिक्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
(a) ब्लादिमीर इवानोवा
(b) इवान सोजोनोव
(c) ब्लादिमीर मल्कोव
(d) सर्गेइ सिरांट
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • BWF सत्र, 2017 की ग्रैंड प्रिक्स प्रतियोगिता ‘रशिया ओपन’ ब्लादिवोस्रोक, रूस में संपन्न। (18-23 जुलाई, 2017)
  • प्रतियोगिता परिणाम-
  • पुरुष एकल
    विजेता-सर्गेइ सिरांट (रूस)
    उपविजेता-ब्लादिमीर मल्कोव (रूस)
  • महिला एकल
    विजेता-एवेगेनिया कोसेत्सकाया (रूस)
    उपविजेता-सोनिया चेयाह (मलेशिया)
  • पुरुष युगल
    विजेता-ब्लादिमीर इवानोव एवं इवान सोजोनोव (दोनों रूस)
    उपविजेता-चोई कहा मिंग एवं लो जुआन शेन (दोनों मलेशिया)
  • महिला युगल
    विजेता-अकाने अराकी एवं अओई मात्सुदा (दोनों जापान)
    उपविजेता-युहो इमाई एवं मिनामी कावाशिमा (दोनों जापान)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-चान पेंग सून एवं चिएह पी सी (दोनों मलेशिया)
    उपविजेता-केइचिरो मात्सुई एवं अकाने कारी (दोनों जापान)

संबंधित लिंक
http://bwfbadminton.com/results/3018/russian-open-grand-prix-2017/podium
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=8FC077DF-0C43-4868-B573-8F4E9DACE3EA