रचेल हेहोए फ्लिंट

Rachael Heyhoe Flint

प्रश्न-हाल ही में इंग्लैंड की प्रथम एकदिवसीय महिला क्रिकेट टीम कप्तान रचेल हेहोए फ्लिंट का निधन हो गया। इन्होंने प्रथम एकदिवसीय मैच खेला-
(a) जमैका वोमेन के विरुद्ध
(b) ऑस्ट्रेलिया वोमेन के विरुद्ध
(c) इंटरनेशनल इलेवन के विरुद्ध
(d) न्यूजीलैंड वोमेन के विरुद्ध
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रथम कप्तान रचेल हेहोए फ्लिंट का निधन 18 जनवरी, 2017 को हो गया।
  • 1973 में संपन्न महिलाओं का प्रथम क्रिकेट विश्व कप इंग्लैंड ने रचेल के नेतृत्व में जीता था।
  • इन्होंने वर्ष 1963 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध महिला टेस्ट क्रिकेट का पहला छक्का ओवल (Oval) के मैदान पर लगाया था।
  • वर्ष 1966 में इन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध कप्तान के तौर पर अपना पहला टेस्ट मैच खेल शतक बनाया। (इंग्लैंड की 7वीं टेस्ट कप्तान)
  • 1999 में मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) में मानद आजीवन सदस्यता प्राप्त करने वाली प्रथम 10 महिलाओं में से एक।
  • 2004 में MCC की फुल कमेटी में शामिल प्रथम महिला बनी।
  • 2010 में ICC ‘क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ में शामिल होने वाली प्रथम महिला क्रिकेटर।
  • रचेल ने इंग्लैंड की ओर से 22 टेस्ट (1594 रन) एवं 23 एकदिवसीय (643 रन) मैच खेले हैं।
  • इन्होंने अपना प्रथम टेस्ट मैच द. अफ्रीका (1960) एवं प्रथम एकदिवसीय इंटरनेशनल इलेवन (1973) के विरुद्ध खेला।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/uk-england-birmingham-38664893
http://www.espncricinfo.com/england/content/player/53887.html
https://en.wikipedia.org/wiki/Rachael_Heyhoe_Flint,_Baroness_Heyhoe_Flint