रक्षा नियोजन समिति (डीपीसी) का गठन

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने उभरती सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए किसकी अध्यक्षता में रक्षा नियोजन समिति (डीपीसी) का गठन किया?
(a) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(b) गृह सचिव
(c) रक्षा सचिव
(d) कैबिनेट सचिव
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 अप्रैल, 2018 को केंद्र सरकार ने उभरती रक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सैन्य सिद्धांतों पर ध्यान देने के लिए रक्षा बलों के लिए समग्र योजना के लिहाज से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के प्रमुख अजीत डोभाल की अध्यक्षता में रक्षा नियोजन समिति (डीपीसी) का गठन किया।
  • एनएसए के अलावा समिति में विदेश सचिव, स्टाफ कमेटी के प्रमुखों के चेयरमैन सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुख तथा वित्त मंत्रालय के सचिव (व्यय) शामिल हैं।
  • डीपीसी के अध्यक्ष आवश्यकतानुसार विशेषज्ञों को शामिल कर सकते हैं।
  • समिति राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति और सिद्धांतों, अंतरराष्ट्रीय रक्षा भागीदारी रणनीति का मसौदा और रक्षा निर्माण परिस्थितिकी तंत्र के निर्माण का खाका तैयार करेगी।

संबंधित लिंक
https://idsa.in/idsacomments/creation-of-defence-planning-committee-lkbehera-190418
http://www.indiandefencereview.com/spotlights/creation-of-defence-planning-committee-a-step-towards-credible-defence-preparedness/