रक्षा अध्ययन तथा विश्लेषण संस्थान (IDSA) के नए अध्यक्ष

Nirmala Sitharaman elected IDSA President

प्रश्न-हाल ही में किसे रक्षा अध्ययन तथा विश्लेषण संस्थान (IDSA) का नया अध्यक्ष चुना गया?
(a) निर्मला सीतारमण
(b) सुषमा स्वराज
(c) मनोहर परर्िकर
(d) एस. जयशंकर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 नवंबर, 2017 को केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को रक्षा अध्ययन तथा विश्लेषण संस्थान (IDSA: Institute for Defence Studies and Analysis) का अध्यक्ष चुना गया।
  • इस पद पर वह मनोहर परर्िकर का स्थान लेंगी।
  • आईडीएसए की स्थापना नवंबर, 1965 में रक्षा मंत्रालय द्वारा एक स्वायत्त थिंक टैंक के रूप में की गई थी।
  • परंपरागत रूप से देश के रक्षामंत्री ही इस संस्थान के अध्यक्ष होते हैं।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/news-ians/nirmala-sitharaman-elected-idsa-president-117112500699_1.html
http://www.newindianexpress.com/nation/2017/nov/25/defence-minister-nirmala-sitharaman-elected-as-idsa-president-1710969.html
https://idsa.in/aboutidsa