यूनुस खान

Younus Khan becomes first batsman to score Test hundreds in 11 countries

प्रश्न-हाल ही में सर्वाधिक 11 देशों में टेस्ट शतक लगाने का विश्व कीर्तिमान किस क्रिकेटर ने बनाया?
(a) अजहर अली
(b) हाशिम अमला
(c) यूनुस खान
(d) स्टीव स्मिथ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 39 वर्षीय पाकिस्तानी बल्लेबाज।
  • ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक (कुल 34वां) बनाया। (5 जनवरी, 2017)
  • इस शतक से यूनुस 11 देशों (10ICC पूर्ण सदस्य + 1 UEA) में शतक लगाने वाले विश्व के प्रथम बल्लेबाज बन गये।
  •  यूनुस अपने 34वें शतक के साथ ही सुनील गावस्कर, महेला जयवर्धने और ब्रायन लारा (सभी 34 शतक) के क्लब में शामिल हो गये।
  • यूनुस ने राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने सभी टेस्ट दर्जा प्राप्त (10) देशों में शतक लगाए हैं। (UAE में कभी नहीं खेले)
  • मोहम्मद यूसुफ (पाकिस्तान) एवं कुमार संगकारा, महेला जयवर्द्धने (श्रीलंका) भी 10 देशों में शतक लगा चुके हैं। (9 टेस्ट दर्जा प्राप्त +1 UEA)
  • यूसुफ एवं जयवर्द्धने द. अफ्रीका में तथा कुमार संगकारा वेस्टइंडीज में टेस्ट शतक लगाने में असफल रहे हैं।
  • टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड-सचिन तेंदुलकर के नाम है। (51 शतक)

संबंधित लिंक
http://www.telegraph.co.uk/cricket/2017/01/05/pakistans-younus-khan-becomes-first-batsman-score-test-hundreds/
http://www.dawn.com/news/1306567
http://www.espncricinfo.com/australia-v-pakistan-2016-17/content/story/1075647.html