यूके और चीन के मध्य पहली मालगाड़ी का परिचालन

First UK to China Rail Freight Service Departs

प्रश्न-हाल ही में यूनाइटेड किंगडम से चीन के लिए पहली मालगाड़ी रवाना हुई। उपर्युक्त प्रश्न में इस संदर्भ में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह मालमाड़ी लगभग 7500 मील की दूरी तय करेगी।
(b) यह मालगाड़ी 6 देशों से होकर गुजरेगी।
(c) यह स्टैनफोर्ड ली-होप के डीपी वर्ल्ड लंदन गेटवे रेल टर्मिनल से झेजियांग प्रांत के यिवू शहर तक जाएगी।
(d) इस मालमाड़ी पर लदे 30 कंटेनरों से विभिन्न उत्पादों सहित ब्रिटिश माल चीन भेजे गए हैं।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2017 को यूनाइटेड किंगडम से चीन के लिए पहली मालगाड़ी (Rail Freight Service) रवाना हुई।
  • यह मालगाड़ी लगभग 7500 मील की दूरी 17 दिन में तय करके चीन पहुंचेगी।
  • इस मालगाड़ी पर लदे 30 कंटेनरों में शीतल पेय, विटामिन और शिशु उत्पादों सहित ब्रिटिश माल चीन भेजे गए हैं।
  • यह स्टैनफोर्ड-ली होप के डीपी वर्ल्ड लंदन गेटवे रेल टर्मिनल से झेजियांग प्रांत (पूर्वी चीन) के यिवू शहर के लिए रवाना हुई हैं।
  • यह मालगाड़ी 7 देशों से होकर गुजरेगी और 27 अप्रैल को अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचेगी।
  • यह सात देश हैं-फ्रांस, बेल्जियम, जर्मनी, पोलैंड, वेलारूस, रूस और कजाकिस्तान।
  • यह रेल सेवा चीन के वन बेल्ट, वन रोड कार्यक्रम का एक भाग है।
  • इस कार्यक्रम के तहत चीन पश्चिमी देशों से जोड़ने वाले लगभग 2000 वर्ष पुराने सिल्क रोड ट्रेडिंग रूट को नए सिरे से शुरू करना चाहता है।

संबंधित लिंक
http://www.londongateway.com/news/press-releases/global-britain-open-business-first-uk-china-train-loaded-full-export-containers-depa/
http://www.bbc.com/news/uk-39549077
http://www.standard.co.uk/news/transport/first-train-from-uk-to-china-set-to-depart-from-essex-a3511281.html
http://www.railwaygazette.com/news/freight/single-view/view/london-joins-the-silk-road-as-uk-china-rail-freight-service-sets-off.html