यूएस ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड, 2017

US Open Grand Prix Gold 2017

प्रश्न-23 जुलाई को संपन्न यूएस ओपन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरुष एकल खिताब भारत के एच.एस. प्रणय ने फाइनल में किसे पराजित कर जीता?
(a) समीर वर्मा
(b) पारूपली काश्यप
(c) आनंद पवार
(d) राहुल यादव चित्ताबोनिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • BWF सत्र, 2017 की ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड प्रतियोगिता ‘यूएस ओपन’ कैलिफोर्निया, (अमेरिका) में संपन्न। (19-23 जुलाई, 2017)
  • प्रतियोगिता परिणामः
  • पुरुष एकल
    विजेता-एच.एस. प्रणय (भारत)
    उपविजेता- पारूपली काश्यप (भारत)
  • महिला एकल
    विजेता-अया ओहोरी (जापान)
    उपविजेता-मिशेले ली (कनाडा)
  • पुरुष युगल
    विजेता-ताकुतो इनोयूई एवं यूकी कानेको (दोनों जापान)
    उपविजेता-लु चिंग-याओ एवं यांग पो-हान (दोनों चीनी ताइपे)
  • महिला युगल
    विजेता-ली सो-ही एवं शिन सियुंग चान (दोनों द. कोरिया)
    उपविजेता-मायु मात्सुमोतो एवं वकाना नागाहार (दोनों जापान)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-सिओ सियुंग-जाइ एवं किम हा-ना (दोनों द. कोरिया)
    उपविजेता-किम वोन हो एवं शिन सियुंग-चान (दोनों द. कोरिया)
  • प्रणय का यह पहला यूएस ओपन खिताब तथा तीसरा ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड खिताब है।
  • प्रणय वर्ष 1954 से प्रारंभ यूएस ओपन का खिताब जीतने वाले प्रथम भारतीय हैं।

संबंधित लिंक
http://bwfbadminton.com/results/2987/2017-yonex-us-open/podium
http://www.thehindu.com/sport/other-sports/prannoy-clinches-us-open-grand-prix-badminton-title/article19340994.ece