मोबाइल ऐप ‘रीयूनाइट’ लांच

Mobile App 'ReUnite'

प्रश्न-29 जून, 2018 को केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने मोबाइल ऐप ‘रीयूनाइट’ लांच किया। यह ऐप सहायता प्रदान करेगा-
(a)  खोए एवं परित्यक्त हुए बच्चों का पता लगाने में
(b)  ऑनलाइन बिल भुगतान में
(c)  ऑनलाइन वायुयान टिकट बुकिंग में
(d)  आधार के पंजीकरण में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2018 को केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने मोबाइल ऐप ‘रीयूनाइट’ (ReUnite) लांच किया।
  • यह ऐप देश में खोए एवं परित्यक्त (Abandon) हुए बच्चों का पता लगाने में सहायता प्रदान करेगा।
  • इस ऐप के माध्यम से माता-पिता बच्चों की तस्वीरें, बच्चों के विवरण जैसे- नाम, पता, जन्म चिन्ह आदि अपलोड कर सकते हैं, पुलिस को रिपोर्ट कर सकते हैं तथा खोए बच्चों की पहचान कर सकते हैं।
  • खोए हुए बच्चों की पहचान करने के लिए ‘अमेजन रिकोगनिशन’ (Amazon Rekognition) वेब आधारित फेशियल रिकोगनिशन सेवाओं (चेहरे की पहचान प्रणाली) का उपयोग किया जा रहा है।
  • यह एक मल्टीयूजर ऐप है। इसकी सहायता से अभिभावक व नागरिक दोनों सूचनाएं अपलोड कर सकते हैं, जिससे खोए हुए बच्चों की पहचान सुनिश्चित कर उन्हें अपने अभिभावक के पास वापस भेजा जा सके।
  • इस अवसर पर नोबेल के शांति पुरस्कार विजेता और ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ के संस्थापक कैलाश सत्यार्थी भी उपस्थित थे।

संबंधित लिंक….
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1537135