मोबाइल ऐप माइफास्टैग और फास्टैग पार्टनर का शुभारंभ

fastag

प्रश्न-हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने दो मोबाइल ऐप्स माईफास्टैग (My FASTag) और फास्टैग पार्टनर (FASTag Partner) का शुभारंभ किया। यह ऐप्स हैं-
(a) हाईवे पर चिकित्सीय सुविधा के लिए
(b) इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह के लिए
(c) हाईवे पर वनावरण की निगरानी के लिए
(d) हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 अगस्त, 2017 को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दो मोबाइल ऐप्स-माइफास्टैग (My FASTag) और फास्टैग पार्टनर (FASTag Partner) का शुभारंभ नई दिल्ली में किया।
  • यह ऐप्स इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (ETC: Electronic Toll Collection) के लिए फॉस्टैग की उपलब्धता प्रदान करेंगे।
  • माइफास्टैग एक उपभोक्ता ऐप है जिसे एंड्राइड और आईओएस सिस्टम दोनों के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।
  • उपभोक्ता इस ऐप से फास्टैग की खरीदारी या रिचार्ज कर सकता है।
  • यह ऐप लेन-देन में मदद करने के अलावा ऑनलाइन शिकायत निवारण में सहायता प्रदान करता है।
  • फास्टैग पार्टनर एक व्यापारी ऐप है-जिसके माध्यम से कॉमन सर्विसेज सेंटर, बैंकिंग भागीदार और वाहन डीलर जैसी एजेंसियां बिक्री और फास्टैग लगा सकती हैं।
  • उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर, 2017 से देश के सभी 371 एनएचएआई टोल प्लाजा की सभी लेन फास्टैग युक्त हो जाएंगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=66623
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170054
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/infrastructure/nhai-launches-mobile-apps-for-electronic-toll-collection/articleshow/60104025.cms