मोबाइल ऐप ‘किलकारी’

Haryana launches mobile app to create awareness among pregnant women

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने किस राज्य में गर्भवती महिलाओं के बीच जागरूकता पैदा करने हेतु मोबाइल आधारित ऐप ‘किलकारी’ लांच किया?
(a) पंजाब
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 अप्रैल, 2017 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने हरियाणा राज्य में गर्भवती महिलाओं के बीच जागरूकता पैदा करने हेतु मोबाइल आधारित ऐप ‘किलकारी’ लांच किया।
  • यह ऐप गर्भवती महिलाओं माता-पिता और स्वास्थ्य कर्मियों को पहले और प्रसवोत्तर देखभाल, संस्थागत प्रसव और प्रतिरक्षण के महत्व पर जागरूक करेगा।
  • ध्यातव्य है कि 25 दिसंबर, 2015 को यह स्वास्थ्य सेवा पहल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई थी।
  • इस पहल के तहत गर्भवती महिला और उसके परिवार को गर्भावस्था, बच्चे के जन्म एवं पालन-पोषण तथा देखभाल के बारे में साप्ताहिक संदेश मोबाइल पर भेजा जाता है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/haryana-launches-mobile-app-to-create-awareness-among-pregnant-women-117042200008_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/mobile-app-launched-to-create-awareness-among-pregnant-women/1/935302.html