मोबाइल एप ‘भीम’ लांच

launch of the BHIM App

प्रश्न-30 दिसंबर, 2016 को किसने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए नया मोबाइल एप ‘भीम’ (BHIM) लांच किया?
(a) अरुण जेटली
(b) अरविंद पनगढ़िया
(c) नरेंद्र मोदी
(d) राजनाथ सिंह
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 दिसंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए नया मोबाइल एप ‘भीम’ (BHIM: Bharat Interface for Money) लांच किया।
  • उन्होंने दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित छठे डिजिधन मेले में इस मोबाइल एप को लांच किया।
  • इस एप के जरिए लोग बिना क्रेडिट/डेबिट कार्ड अथवा मोबाइल वॉलेट के इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन करने में सक्षम हो जाएंगे।
  • इस एप की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसकी मदद से बिना इंटरनेट वाले मोबाइल से भी डिजिटल भुगतान करना तथा प्राप्त करना संभव होगा।
  • वे सभी बैंक जो यूपीआई (Unified Payments Interface) से जुड़े हैं वे इस एप को लेन-देन के लिए स्वीकार करेंगे।
  • वहीं यूपीआई से नहीं जुड़े बैंकों के ग्राहकों को इस एप के प्रयोग के लिए 11 संख्या वाले आईएफएससी (IFSC) कोड का इस्तेमाल करना होगा।
  • उल्लेखनीय है कि इस एप का नाम डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है।

संबंधित तथ्य
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/pms-speech-at-digidhan-mela-in-new-delhis-talkatora-stadium/?comment=disable
http://www.thehindu.com/news/national/Modi-launches-mobile-payment-app/article16964375.ece1