मैन बुकर पुरस्कार-2017

2017 Man Booker Prize

प्रश्न-वर्ष 2017 का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार किस उपन्यास लेखक को प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी है?
(a) मार्लन जेम्स
(b) पॉल बीटी
(c) जॉर्ज सॉन्डर्स
(d) रिचर्ड फ्लनागन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 अक्टूबर, 2017 को जॉर्ज सॉन्डर्स के उपन्यास ‘लिंकन इन द बार्डो’ को वर्ष 2017 का मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी।
  • ध्यातव्य है कि इस उपन्यास के लेखक जॉर्ज सॉन्डर्स अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध लघुकथाकार हैं इनका जन्म टेक्सस अमेरिका में हुआ था।
  • मैन बुकर पुरस्कार के 49 वर्षीय इतिहास में ये द्वितीय अमेरिकी साहित्यकार हैं जिन्हें इस पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा रहा है।
  • पुरस्कृत उपन्यास में अब्राहम लिंकन के 11 वर्षीय बेटे विली के मृत्यु की कहानी है, जब उसके शव को एक रात के लिए वर्ष 1862 में वॉशिंगटन के कब्रिस्तान में आराम के लिए रखा गया था।
  • उपन्यास की कहानी परिहास युक्त शैली में बुद्धिमानी और गंभीरतापूर्वक वर्णनात्मक रूप से आगे बढ़ती है और आत्मीयता के अर्थ और अनुभव की व्याख्या करती है।
  • ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग ने फरवरी, 2017 में इस उपन्यास का प्रकाशन किया था। यह लगातार तीसरा वर्ष है जब किसी स्वतंत्र प्रकाशक द्वारा प्रकाशित कृति को मैन बुकर पुरस्कार दिया गया है।
  • वर्ष 2015 और 16 में वन वर्ल्ड पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित साहित्यिक कृति को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था।
  • पुरस्कार के तहत जॉर्ज सॉन्डर्स को 50,000 पाउंड की पुरस्कार राशि, एक स्मृति चिह्न तथा इनके उपन्यास ‘लिंकन इन द बार्डो’ का सजिल्द संस्करण तथा पुरस्कार के लिए अल्पसूचीबद्ध किए जाने हेतु 2500 पाउंड की अतिरिक्त धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • पुरस्कार समारोह का आयोजन फोयल्स चेरिंग क्रास रोड, न्यू स्टेटमैन-प्रार्टनर प्रोजेक्ट, लंदन में 19 अक्टूबर, 2017 को किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://themanbookerprize.com/fiction
http://themanbookerprize.com/news/lincoln-bardo-wins-2017-man-booker-prize

One thought on “मैन बुकर पुरस्कार-2017”

Comments are closed.