मेघालय की पहली एलपीजी बॉटलिंग सुविधा

Meghalaya to get its first LPG bottling facility

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किस पूर्वोत्तर राज्य के लिए 75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए ताकि वहां पहली एलपीजी बॉटलिंग सुविधा (संयंत्र) की स्थापना की जा सके?
(a)  अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c)  असम
(d) नगालैंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 दिसंबर, 2017 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा मेघालय सरकार के बीच शिलांग में एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया।
  • इसके अनुसार, केंद्र सरकार ने मेघालय के लिए 75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए।
  • जिससे कि मेघालय में पहले एलपीजी बॉटलिंग (कूपीभरण) संयंत्र की स्थापना की जा सके।
  • यह कदम मेघालय में विशेषकर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में साफ ईंधन (Clean Fuel) की पहुंच बढ़ाने में मदद करेगा।
  • बॉटलिंग प्लांट की क्षमता 13,000 मीट्रिक टन वार्षिक होगी।
  • पूर्वोत्तर क्षेत्रों में मेघालय राज्य एलपीजी की पहुंच से सर्वाधिक अछूता रहा है।
  • इसी के मद्देनजर केंद्र ने राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) को पूरे जोरों से लागू करने का फैसला किया है।
  • राज्य में केवल 27 प्रतिशत परिवार एलपीजी कनेक्टिविटी से जुड़े हैं, जो राष्ट्रीय औसत से बहुत नीचे है।
  • राज्य में केवल 49 एलपीजी वितरक हैं।
  • नए बॉटलिंग प्लांट का निर्माण शिलांग में किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/meghalaya-to-get-its-first-lpg-bottling-facility/1/1106847.html