मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना

Punjab launches ‘Chief Minister Scholarship Scheme’ to provide cheaper & quality technical education to meritorious students

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना शुरू की गई?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) असम
(d) मणिपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 जून, 2017 को पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल और तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना (Chief Minister Scholarship Scheme) का शुभारंभ किया।
  • इस योजना का लक्ष्य राज्य के गरीब और प्रतिभावान विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तथा सस्ती तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराना है।
  • इस योजना के तहत राज्य के विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर फीस में छूट मिलेगी।
  • 60 प्रतिशत या इससे अधिक लेकिन 70 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों को फीस में 70 प्रतिशत, 70 प्रतिशत या इससे अधिक लेकिन 80 प्रतिशत से कम अंक पाने वालों को 80 प्रतिशत और 80 प्रतिशत या इससे अधिक लेकिन 90 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों को फीस में 90 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
  • 90 से 100 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थियों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
  • यह योजना सत्र 2017-18 से लागू होगी।
  • यह छात्रवृत्ति योजना राज्य के उन सभी सरकारी शिक्षण संस्थाओं में लागू होगी जो डिप्लोमा पाठ्यक्रम करवाते हैं।

संबंधित लिंक
http://diprpunjab.gov.in/index.php/press-releases/1655-punjab-launches-chief-minister-scholarship-scheme-to-provide-cheaper-a-quality-technical-education-to-meritorious-students
http://www.ptinews.com/news/8773030_-Chief-Minister-Scholarship-Scheme–scheme-launched.html