मिसाइल ‘सरमत’

प्रश्न-हाल ही में किस देश द्वारा नवीनतम इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) आर एस-28 सरमत का दूसरी बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया?
(a) चीन
(b) पाकिस्तान
(c) रूस
(d) इस्राइल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च, 2018 को रूस ने नवीनतम इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) आरएस-28 सरमत (Rs.28 Sarmat) का दूसरी बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • यह परीक्षण पूर्वोत्तर प्लेसेतस्क प्रक्षेपण स्थल से किया गया।
  • इसका पहला परीक्षण दिसंबर, 2017 में हुआ था।
  • यह मिसाइल मेकेयेव रॉकेट डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन की गई है।
  • यह सोवियत युग में डिजाइन किए गए वायोवेडा की जगह लेगी जिसे पश्चिमी देशों में ‘SS-18 सतान’ कहा जाता है।
  • इसका वजन 200 मीट्रिक टन है।
  • ज्ञातव्य है कि वायोवेडा विश्व की सबसे वजनी इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है।

संबंधित लिंक
https://edition.cnn.com/2018/03/30/europe/russia-missile-test-sarmat-intl/index.html
http://www.armyrecognition.com/march_2018_global_defense_security_army_news_industry/russia_successfully_test-fires_rs-28_sarmat_icbm_intercontinental_ballistic_missile.html
https://en.wikipedia.org/wiki/RS-28_Sarmat
https://www.independent.co.uk/news/world/europe/russia-intercontinental-ballistic-missile-icbm-test-sarmat-vladimir-putin-a8282356.html