मिताली राज

Mitali Raj

प्रश्न-भारत महिला क्रिकेट टीम की कप्तान (एकदिवसीय एवं टेस्ट) मिताली राज से संबंधित तथ्य पर विचार कीजिए-
(I)  अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 2000 रनों के क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय हैं।
(II) अंतरराष्ट्रीय महिला एकदिवसीय मैचों में लगातार 8 अर्द्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
(III) अंतरराष्ट्रीय महिला एकदिवसीय खिलाड़ियों में 6000 रनों के क्लब में पहुंचने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं।
(a)  I एवं II
(b) I एवं III
(c)  II एवं III
(d) I, II एवं III
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • मिताली राज-भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान (एकदिवसीय एवं टेस्ट)।
  • 7 जून, 2018 को क्वलालंपुर में महिला एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में श्रीलंका के विरुद्ध खेले गए मैच में मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए।
  • वह अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 2000 रनों के क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी (महिला/पुरुष) बनीं।
  • उन्होंने यह उपलब्धि अपने 74वें मैच (71 पारियों में 2015 रन) में प्राप्त की।
  • इस टी-20 टूर्नामेंट हेतु भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं।
  • ध्यातव्य है कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 में कुल 1983 रन (57 मैचों में) बनाए हैं।
  • ध्यान देने योग्य है कि वर्ष 2017 में अंतरराष्ट्रीय महिला एकदिवसीय मैचों में  मिताली राज ने 2 विश्व रिकॉर्ड भी बनाए थे-
  • (i) लगातार 7 अर्द्धशतकों का और
  • (ii) 6000 रनों के क्लब में शामिल होने वाली पहली व एकमात्र महिला खिलाड़ी का।
  • मिताली राज ने 194 अंतरराष्ट्रीय महिला एकदिवसीय मैचों में कुल 6373 रन बनाए हैं।
  • एक से अधिक आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्वकप (वर्ष 2005 एवं वर्ष 2017 ) के फाइनल मैच में कप्तानी करने वाली वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी (महिला/पुरुष) हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.jansatta.com/khel/womens-asia-cup-t20-2018-mithali-raj-becomes-first-indian-woman-cricketer-to-score-2000-runs-in-t20i-cricket-india-women-vs-sri-lanka-women-match/680285/
http://www.espncricinfo.com/india/content/player/54273.html
https://sports.ndtv.com/cricket/mithali-raj-becomes-the-first-woman-cricketer-to-score-2000-t20i-runs-1863976
https://sportscafe.in/articles/cricket/2017/jun/24/mithali-raj-breaks-all-time-record-of-consecutive-half-centuries
https://aajtak.intoday.in/sports/story/year-2017-mithali-raj-womens-one-day-cricket-6000-runs-record-landmark-tspo-1-972046.html