मान कौर

प्रश्न-हाल ही में भारत की सबसे बुजुर्ग महिला एथलीट मान कौर ने वर्ल्ड मार्स्ट्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2018 में 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता कहां आयोजित हुई?
(a) सैन जुआन
(b) लियोन
(c) मलागा
(d) पर्थ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23वीं मार्स्ट्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2018 मलागा (Malaga) स्पेन में संपन्न। (4-15 सितंबर, 2018)
  • इस प्रतियोगिता में भारत की सबसे बुजुर्ग महिला एथलीट मान कौर (उम्र 102 वर्ष) ने 200 मीटर रेस (100-104 वर्ष के आयु वर्ग में) में स्वर्ण पदक जीता।
  • पटियाला, पंजाब में निवासरत मान कौर का जन्म वर्ष 1916 में हुआ था।
  • मान कौर ने चंडीगढ़ राष्ट्रीय टूर्नामेंट में 93 वर्ष की उम्र में दौड़ना शुरू किया था। जहां पर उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीते।
  • वर्ष 2017 में आकलैंड, न्यूजीलैंड में आयोजित वर्ल्ड मार्स्ट्स गेम्स में उन्होंने 100 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://indianexpress.com/article/trending/trending-in-india/indias-102-yr-old-female-athlete-gold-medal-world-masters-athletics-championships-man-kaur-5354615/
https://www.indiatoday.in/sports/athletics/story/102-year-old-man-kaur-from-patiala-wins-200m-gold-at-world-masters-athletics-1340147-2018-09-14