मानव विकास सूचकांक, 2018

प्रश्न-14 सितंबर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा जारी मानव विकास रिपोर्ट, 2018 में मानव विकास सूचकांक से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस सूचकांक में 185 देशों को शामिल किया गया था।
(ii) नार्वे को इस सूचकांक में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
(iii) भारत को इस सूचकांक में 130वें स्थान पर रखा गया है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से/सा कथन सही है/हैं

(a) केवल (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i) एवं (ii)
(c) केवल (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा ‘मानव विकास रिपोर्ट (Human Development Report), 2018 जारी की गई।
  • वर्ष 2018 की HDR में 189 देशों को उनके मानव विकास सूचकांक (HDI) की स्थिति के आधार पर रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • HDR, 2018 में शामिल 189 देशों को उनके मानव विकास सूचकांक (HDI) मूल्य के आधार पर निम्नलिखित चार भागों में बांटा गया है-
    (i) 0.800 और उससे अधिक-अत्यधिक उच्च मानव विकास वाले देश।
    (ii) 0.700 से 0.799 तक-उच्च मानव विकास वाले देश।
    (iii) 0.550 से 0.699 मध्यम मानव विकास वाले देश।
    (iv) 0.550 से नीचे-निम्न मानव विकास वाले देश।
  • HDR, 2018 में 0.953 HDI मूल्य के साथ नॉर्वे इस सूचकांक में प्रथम स्थान पर है।
  • इस के पश्चात स्विट्जरलैंड (HDI मूल्य-0.944) दूसरे, ऑस्ट्रेलिया (HDI मूल्य-0.939) तीसरे, आयरलैंड (HDI मूल्य-0.938) चौथे तथा जर्मनी (HDI मूल्य 0.936) पांचवें स्थान पर रहा।
  • HDR, 2018 में सबसे निचले स्थान पर (189वें) पर नाइजर है जिसका HDI मूल्य मात्र 0.354 है।
  • इसके पश्चात सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक (HDI मूल्य-0.367) को 188वां, दक्षिण सूडान (HDI मूल्य-0.388) को 187वां, चाड (HDI मूल्य-186) को 186वां तथा बुरूंडी (HDI मूल्य-0.417) को 185वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में भारत 0.640 HDI मूल्य के साथ 130वें स्थान पर है अर्थात यह ‘मध्यम मानव विकास वाले देशों’ की श्रेणी में वर्गीकृत है।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व की रिपोर्ट में भारत 0.624 HDI मूल्य के साथ 131वें स्थान पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका (0.770 HDI मूल्य के साथ 76वें स्थान पर), चीन (0.752 HDI मूल्य के साथ 86वें स्थान पर), मालदीव (0.717 HDI मूल्य के साथ 101वें स्थान पर) की स्थिति भारत से बेहतर है।
  • जबकि भूटान (0.612 HDI मूल्य के साथ 134वें स्थान पर), बांग्लादेश (0.608 HDI मूल्य के साथ 136वें स्थान पर), नेपाल (0.574 HDI मूल्य के साथ 149वें स्थान पर) तथा पाकिस्तान (0.562 HDI मूल्य के साथ 150 वें स्थान पर) की स्थिति भारत से पीछे है।
  • ज्ञातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा वर्ष 2010 से मानव विकास रिपोर्ट हेतु UNDP द्वारा HDI की गणना में नई प्रविधि का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 3 संकेतक शामिल हैं-
    (i) जीवन प्रत्याशा सूचकांक (LEI)।
    (ii) शिक्षा सूचकांक (EI) ।
    (iii) आय सूचकांक (II)।
  • HDI की अवधारणा का विकास पाकिस्तानी अर्थशास्त्री महबूब उल-हक तथा नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने किया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://hdr.undp.org/sites/default/files/2018_human_development_statistical_update.pdf
http://report.hdr.undp.org/
http://hdr.undp.org/en

One thought on “मानव विकास सूचकांक, 2018”

Comments are closed.