महिला एकदिवसीय क्रिकेट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

India Women's WT20 captain press conference

प्रश्न-हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में किस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा?
(a) बेलिंडा क्लार्क, ऑस्ट्रेलिया
(b) क्लेयर टेलर, इंग्लैंड
(c) कैरेन रोल्टन, ऑस्ट्रेलिया
(d) चार्लोटे एडवर्ड्स, इंग्लैंड
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 जुलाई, 2017 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज अंतरराष्ट्रीय महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं।
  • आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत के 6वें मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 69 रन (183वें मैच) की पारी खेल कर यह उपलब्धि हासिल की।
  • इस मैच के बाद उनके एकदिवसीय रनों की संख्या 6028 पहुंच गई।
  • मिताली ने इंग्लैंड की चार्लोटे एडवर्ड्स के 5992 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
  • साथ ही मिताली एकदिवसीय क्रिकेट में 6000 रन का आंकड़ा पार करने वाली विश्व की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं।
  • मिताली ने वनडे क्रिकेट में 5 शतक जड़े हैं तथा इन सभी पारियों में वो नाबाद रहीं हैं।
  • वनडे मैचों में सबसे कम आयु में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी मिताली (16 वर्ष, 205 दिन) के नाम हैं।
  • यह शतक (नाबाद 114 रन) मिताली ने 1999 में आयरलैंड के विरुद्ध अपने पदार्पण वनडे मैच में लगाया था।
  • बतौर बल्लेबाज मिताली के नाम वनडे क्रिकेट में लगातार सात अर्द्धशतक बनाने का भी रिकॉर्ड है।
  • मिताली ने अब तक 10 टेस्ट (663 रन, 1 शतक) और 63 ट्वेंटी-20 (1708 रन, 10 अर्द्धशतक) खेले हैं।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/india/content/player/54273.html
http://www.espncricinfo.com/icc-womens-world-cup-2017/content/story/1110610.html
http://www.bbc.com/sport/cricket/40581099