मल्टी बैरल रॉकेट लांच सिस्टम गाइडेड पिनाका का सफल परीक्षण

Successful Test Firing of Guided Pinaka

प्रश्न-12 जनवरी, 2017 को मल्टी बैरल रॉकेट लांच सिस्टम गाइडेड पिनाका का कहां से सफल परीक्षण किया गया?
(a) श्रीहरिकोटा
(b) चांदीपुर
(c) जैसलमेर
(d) विशाखापट्टनम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 जनवरी, 2017 को मल्टी बैरल रॉकेट लांच सिस्टम पिनाका रॉकेट के परिवर्तित रूप ‘गाइडेड पिनाका’ का ओडिशा के बालासोर स्थित चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) के कॉम्प्लेक्स-3 से सफल परीक्षण किया गया।
  • पिनाका मार्क-1 से विकसित किया गया पिनाका राकेट मार्क-2 दिशा सूचक, निर्देशिका और नियंत्रण उपकरण से सुसज्जित है।
  • इस परिवर्तन से पिनाका की मारक क्षमता और सटीकता बढ़ी है।
  • प्रक्षेपण के दौरान यह मिशन के सभी उद्देश्यों पर खरा उतरा।
  • चांदीपुर के राडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल और टेलीमैट्री प्रणालियों से पूरे उड़ान पथ पर रॉकेट की निगरानी की गई थी।
  • गाइडेड पिनाका शस्त्र अनुसंधान व विकास संस्थान (ARDE), पुणे, आरसीआई, हैदराबाद और डीआरडीएल, हैदराबाद द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई है।


संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157308