मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज, 2018 बैडमिंटन प्रतियोगिता का महिला एकल खिताब किसने जीता?
(a) यिंग यिंगली
(b) स्लोआने स्टीफेंस
(c) जेलेना ओस्टापेंको
(d) जहीयी वांग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • बैडमिंटन प्रतियोगिता मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज, 2018 कुआलालम्पुर, मलेशिया में संपन्न। (17-22 अप्रैल, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम-
  • पुरुष एकल
    विजेता-ह्सुआन थी ह्सुएह (चीनी ताइपे)
    उपविजेता-जिया वेई तान (मलेशिया)
  • महिला एकल
    विजेता-ज्हीयी वांग (चीन)
    उपविजेता-यिंग यिंग ली (मलेशिया)
  • पुरुष युगल
    विजेता-मोहम्मद अहसान और हेन्द्रा सेतियावान (दोनों इंडोनेशिया)
    उपविजेता-आरोन चिया और वूई यिक सोह (दोनों मलेशिया)
  • महिला युगल
    विजेता-सूंग फाई चो और ति जिंग यी (दोनों मलेशिया)
    उपविजेता-चियू सिएन लिम और सुएह जिओयू तान (दोनों मलेशिया)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-तांग जिए चेन और येन वेई पेक (दोनो मलेशिया)
    उपविजेता-अंदिका रामादियनस्याह और मिचेले क्रिस्टीने बंडासो (दोनों इंडोनेशिया)

संबंधित लिंक
https://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=15241A4B-59CF-40AA-A932-4734F42B89B4