मध्य प्रदेश में किसान महा-सम्मेलन

प्रश्न-10 जून, 2018 को मध्य प्रदेश में कहां कृषक समृद्धि योजनान्तर्गत किसान महासम्मेलन का आयोजन किया गया?
(a) भोपाल
(b) जबलपुर
(c) मंडला
(d) शिवपुरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 जून, 2018 को जबलपुर, मध्य प्रदेश में कृषक समृद्धि योजनान्तर्गत किसान-महासम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विपणन वर्ष 2018-19 के गेहूं, चना, मसूर और सरसों उत्पादक किसानों के बैंक खातों में आरटीजीएस/एनएफटी से प्रोत्साहन राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
  • इसी दिन प्रदेश के विकास खंड मुख्यालयों पर भी किसान सम्मेलन आयोजित किए गये।
  • सम्मेलन में कृषि संगोष्ठियों के अलावा कृषि उपलब्धि और कृषि की आधुनिक तकनीकों पर केंद्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
  • संगोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया।
  • सम्मेलन में किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड, फसल चक्र में परिवर्तन, नवीन उन्नत बीज, अंतवर्ती फसल, उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा, खेतों की मेड़ों पर वृक्षारोपण, जैविक खेती, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कस्टम हायरिंग व कस्टम प्रोसेसिंग, पशुपालन, मछली पालन को बढ़ावा देने के साथ ही मुख्यमंत्री कृषक युवा उद्यम योजना के विषय में जानकारी प्रदान की गयी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.dprmp.org/NewsDetail.aspx?newsid=549256&disid=25
http://mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180608N17&LocID=1