मत्स्य पालक कल्याण कोष

प्रश्न-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मत्स्य पालक कल्याण कोष के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में कितनी राशि का प्रावधान किया गया है?
(a) 20 करोड़ रुपये
(b) 22 करोड़ रुपये
(c) 25 करोड़ रुपये
(d) 30 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 जुलाई, 2018 को उत्तर प्रदेश के पशुधन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विकास मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने जानकारी प्रदान की कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में मत्स्य क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने के लिए मत्स्य पालक कल्याण कोष की स्थापना की जा रही है।
  • इस कोष हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में 25 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
  • इस कोष की स्थापना मछुआ समुदाय की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b4df933-46b0-4c78-88e1-202d0af72573.pdf
https://m.dailyhunt.in/news/africa/hindi/hindusthan+samachar-epaper-hindusam/upr+me+jald+banega+matsy+palak+kalyan+kosh-newsid-92549169
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-fisherman-welfare-fund-are-resently-formd-in-stete-2074810.html