मकान किराए के भत्ते की दर में वृद्धि

प्रश्न-हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 1 दिसंबर, 2008 से लागू मकान किराए भत्ते की दर को दोगुना करने का निर्णय किया गया। नई दरें कब से प्रभावी होंगी?
(a) 1 मई, 2018
(b) 1 जुलाई, 2018
(c) 1 अगस्त, 2018
(d) 1 सितंबर, 2018
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 जुलाई, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 1 दिसंबर, 2008 से लागू मकान भत्ते की दर को दोगुना करने का निर्णय किया गया।
  • नई दरें 1 जुलाई, 2018 से प्रभावी होंगी।
  • मकान किराए भत्ते की दर में वृद्धि वेतन समिति (2016) की संस्तुति के अनुसार की गई है।
  • इस संस्तुति को वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार लागू किए जाने से 15.02 लाख राज्य कर्मचारी, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
  • मकान किराया भत्ता दोगुना किए जाने के निर्णय से राज्य सरकार पर 2223 करोड़ रुपये का वार्षिक व्यय भार आएगा।
  • ज्ञातव्य है कि वेतन समिति (2016) द्वारा सातवें प्रतिवेदन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के भत्तों एवं सुविधाओं के संबंध में संस्तुतियां दी गई हैं।
  • नए वर्गीकरण के फलस्वरूप फिरोजाबाद नगर दूसरे स्तर से उच्चीकृत होकर उच्चतम श्रेणी में शामिल हो जाएगा।
  • नवीन वर्गीकरण के अंतर्गत कुल 16 नगरीय क्षेत्र अवर्गीकृत श्रेणी से उच्चीकृत होकर दूसरे स्तर में शामिल होंगे।

संबंधित लिंक…
https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/up-governments-employees-hra-and-cca-will-be-double/articleshow/65027059.cms
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b4dd70c-01a8-42d2-9e06-77ed0af72573.pdf