भू-जल पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

International conference on Ground water

प्रश्न-दिसंबर, 2017 में आयोजित किए जाने वाले भू-जल पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य विषय है-
(a) विश्व परिप्रेक्ष्य में भू-जलः चुनौतियां और समाधान
(b) भू-जल विजन 2030-जल सुरक्षा, चुनौतियां और जलवायु परिवर्तन अनुकूलता
(c) भारत में जल का दोहन, चुनौतियां और समाधान
(d) जल सुरक्षा, चुनौतियां और जलवायु परिवर्तन अनुकूलता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11-13 दिसंबर, 2017 के मध्य देश में भू-जल के मुद्दे पर 7वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • सम्मेलन का मुख्य विषय-‘भू-जल विजन 2030 जल सुरक्षा, चुनौतियां और जलवायु परिवर्तन अनुकूलता’ (Ground water vision 2030-Water Security, Challenges and Climate Change Adaptation) है।
  • इसका आयोजन राष्ट्रीय हाइड्रोलॉजी संस्थान (एनआईएच), रुड़की और केंद्रीय भू-जल बोर्ड द्वारा जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण के तत्वावधान में किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन में देश में पानी के उपयोग और बदलते जलवायु परिदृश्य के अंतर्गत भू-जल की वर्तमान स्थिति और उसके प्रबंधन की चुनौतियों की समीक्षा की जाएगी।
  • सम्मेलन के दौरान भू-जल के अत्यधिक दोहन से संबंधित विभिन्न मु द्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
  • वर्ष 2030 के विकास लक्ष्यों के लिए चुनौतियों का समाधान करने के संबंध में इस सम्मेलन में एक रोड मैप भी तैयार किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174202
http://www.nihroorkee.gov.in/igwc2017/