भारत-श्रीलंका ट्वेंटी-20 मैच, 2017

T20 I Sri Lanka v India at Colombo

प्रश्न-भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका दौरे पर श्रीलंकाई टीम का 9-0 से सफाया कर दिया। इससे पूर्व यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला पहला देश कौन बना था?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) द. अफ्रीका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • श्रीलंका दौरे पर भारत और श्रीलंका के मध्य आयोजित एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच संपन्न। (6 सितंबर, 2017)
  • इसी मैच के साथ भारत का श्रीलंका दौरा समाप्त।
  • भारत ने ट्वेंटी-20 मैच 7 विकेट से जीत लिया।
  • सर्वाधिक 82 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ (प्लेयर ऑफ द सीरीज) चुना गया।
  • युजवेंद्र चहल (भारत) ने सर्वाधिक तीन विकेट प्राप्त किए।
  • विराट कोहली के ट्वेंटी-20 कॅरियर का यह 50वां मैच था।
  • भारतीय टीम ने इस दौरे पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के सभी 9 मैच जीत कर श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर नया रिकॉर्ड बनाया।
  • इसी के साथ भारत विदेशी धरती पर इस तरह का प्रदर्शन करने वाला विश्व का पहला देश बन गया।
  • भारत ने टेस्ट शृंखला 3-0 से, एकदिवसीय शृंखला 5-0 से तथा ट्वेंटी-20 मैच 1-0 से जीत लिया।
  • हालांकि क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 9-0 से क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम ऑस्ट्रेलिया है।
  • जिसने वर्ष 2009-10 में अपनी ही धरती पर रिकॉर्ड बनाते हुए पाकिस्तान को 9-0 से हराया था।
  • परिस्थितियों के चलते इस शृंखला में श्रीलंकाई कप्तान बदलते रहे।
  • टेस्ट शृंखला में रंगना हेराथ तथा दिनेश चांडीमल (नियमित कप्तान) रहे जबकि एकदिवसीय शृंखला में उपुल थारंगा (नियमित कप्तान) चमारा कपुगेदरा और लसिथ मलिंगा ने कप्तानी की।
  • ट्वेंटी-20 मैच में उपुल थारंगा ने कप्तानी की।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/sri-lanka-v-india-2017/engine/series/1109590.html
http://www.news18.com/cricketnext/news/sri-lanka-vs-india-2017-only-t20i-at-colombo-highlights-skipper-kohli-steals-show-1510747.html
http://www.espncricinfo.com/series/17891/scorecard/1109610/Sri-Lanka-vs-India-Only-T20I-india-tour-of-sri-lanka/
http://www.espncricinfo.com/series/17891/report/1109610/