भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज

India v Sri Lanka t-20 series

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार किसे दिया गया?
(a) रोहित शर्मा
(b) जयदेव उनादकट
(c) वाशिंगटन सुंदर
(d) धनंजय अकिला
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत और श्रीलंका के मध्य 3 मैचों की खेली गई टी-20 सीरीज भारत में संपन्न। (20-24 दिसंबर, 2017)
    भारत ने श्रीलंका को 3-0 से पराजित कर सीरीज जीता।
  • शृंखला का पहला मैच कटक, दूसरा मैच इंदौर तथा तीसरा मैच मुंबई में खेला गया।
  • 24 दिसंबर, 2017 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से पराजित किया।
  • इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ और शृंखला का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार जयदेव उनादकट को मिला।
  • इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंका की टीम के कप्तान थिसारा परेरा थे।
  • पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 93 रन से हराकर अब तक टी-20 की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
  • इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने 35 गेंदों पर शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर द्वारा लगाए गए विश्व के सबसे तेज शतक की बराबरी की।
  • इस शतक के साथ रोहित शर्मा टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
  • पूर्व में यह रिकॉर्ड लोकेश राहुल के नाम था जिन्होंने विगत वर्ष वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंदों में शतक जड़ा था।
  • दूसरे टी-20 मैच में भारत ने अपना सर्वाधिक स्कोर 5 विकेट पर 260 रन बनाया।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/series/18074/scorecard/1122730/india-vs-sri-lanka-2nd-t20i/
http://www.espncricinfo.com/series/18074/scorecard/1122729/india-vs-sri-lanka-1st-t20i/
http://www.espncricinfo.com/series/18074/scorecard/1122731/india-vs-sri-lanka-3rd-t20i/
http://www.bbc.com/hindi/sport-42433233