भारत में इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर को सुरक्षित करने के लिए इंटरनेट सोसायटी और भारतीय इंटरनेट सेवा प्रदाता संघ (ISPAI) के बीच समझौता

प्रश्न-हाल ही में इंटरनेट सोसायटी और भारतीय इंटरनेट सेवा प्रदाता संघ (ISPAI) के बीच निम्नलिखित में से किस स्थान पर समझौता हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) वर्जीनिया
(c) बंगलुरू
(d) जेनेवा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 सितंबर, 2018 को इंटरनेट सोसायटी तथा भारतीय इंटरनेट सेवा प्रदाता संघ (ISPAI) के मध्य नई दिल्ली में एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ जिसमें इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर को सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया है।
  • एशिया प्रशांत के क्षेत्रीय ब्यूरो निदेशक राजनेश सिंह और भारतीय इंटरनेट सेवा प्रदाता संघ के अध्यक्ष राजेश छरिया ने समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • समझौते के तहत म्युचुली एग्रीड नॉर्म्स फॉर राउटिंग सिक्योरिटी (MANRS) के लिए पारस्परिक रूप से सहमत मानदंडों को बढ़ावा देना तथा रुटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लचीलेपन और सुरक्षा में सुधार करना है।
  • इस समझौते का उद्देश्य साइबर सुरक्षा घटनाओं की बढ़ती संख्या से निपटने में मदद करना है।
  • भारत में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या वर्ष 2021 तक दोगुनी होने की उम्मीद है। तथापि साइबर सुरक्षा, डेटा सुरक्षा और हाल ही में चर्चित मैलवेयर खतरे चिंता के विषय हैं।
  • भारत की कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT -in) के मुताबिक क्रमशः वर्ष, 2014, 2015 और 2016 के दौरान भारत में 44679, 49455 और 50362 साइबर सुरक्षा घटनाएं हुईं।
    अन्य संबंधित तथ्य
  • ISOC (इंटरनेट सोसायटी) की स्थापना 11 दिसंबर, 1992 को हुई थी। इसका मुख्यालय वर्जीनिया (अमेरिका) में है।
  • भारतीय इंटरनेट सेवा प्रदाता संघ (ISPAI) की स्थापना वर्ष 1998 में हुई थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

लेखक – प्रकाश चंद्र पाण्डेय

संबंधित लिंक…
https://www.internetsociety.org/news/press-releases/2018/internet-society-isoc-signs-mou-with-the-internet-service-providers-association-of-india-ispai-to-secure-indias-internet-infrastructure/