भारत बिल भुगतान प्रणाली

Indian Overseas Bank goes live with Bharat Bill Payment system

प्रश्न-हाल ही में किस बैंक द्वारा अपने ग्राहकों हेतु भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा पेश किए गए भारत बिल भुगतान प्रणाली की पेशकश की गई?
(a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) इंडियन ओवरसीज बैंक
(c) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(d) आईसीआईसीआई बैंक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 जुलाई, 2017 को इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा अपने ग्राहकों हेतु भारत के नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा पेश किए गए भारत बिल भुगतान प्रणाली की पेशकश की गई।
  • यह सेवा प्रदान करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अनुमोदन प्राप्त करने वाले तीन सरकारी बैंकों में इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
  • भारत बिल भुगतान प्रणाली (BBPS- Bharat bill payment system) भारत की एक समन्वित बिल भुगतान प्रणाली है जो ग्राहकों को सुविधाजनक ढंग से भिन्न-भिन्न प्रकार के बिल, फीस आदि का भुगतान एक ही स्थान पर करने की सुविधा मुहैया कराती है।
  • इन सेवाओं में बिजली, दूरसंचार, डीटीएच, पानी और गैस बिल के ऑनलाइन भुगतान शामिल हैं।
  • इंडियन ओवरसीज बैंक का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/iob-goes-live-with-bharat-bill-payment-system/article9793586.ece
http://www.deccanchronicle.com/business/economy/290717/indian-overseas-bank-goes-live-with-bharat-bill-payment-system.html
http://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/indian-overseas-bank-goes-live-with-bharat-bill-payment-system/articleshow/59821852.cms
http://www.npci.org.in/BBPS-about-us.aspx
https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4_%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B2_%E0%A4%AD%E0%A5%81%E0%A4%97%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8_%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A3%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%80