भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच

India v Bangladesh, only Test, Hyderabad, 5th day

प्रश्न-13 फरवरी, 2017 को संपन्न भारत-बांग्लादेश टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे तेज 250 वां विकेट प्राप्त किया। उनका 250 वां शिकार कौन था?
(a) तमीम इकबाल
(b) मुशफिकुर रहमान
(c) इमरूल कायस
(d) तस्किन अहमद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत-बांग्लादेश के मध्य एक टेस्ट मैच की शृंखला हैदराबाद में संपन्न हुई। (9 से 13 फरवरी, 2017)
  • यह पहला अवसर था जब बांग्लादेश ने भारत का दौरा किया।
  • भारत ने यह मैच 208 रनों से जीत लिया।
  • ‘मैन ऑफ द मैच’ -विराट कोहली (भारत), मैच में सर्वाधिक 242 रन बनाए।
  • रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा ने शृंखला में सर्वाधिक 6-6 विकेट प्राप्त किए।
  • इस 15वीं टेस्ट जीत (23 मैचों में) के साथ विराट भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बने गये।
  • विराट में मोहम्मद अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ा जिनके नाम 47 टेस्ट मैचों में 14 जीत दर्ज है।
  • पहले नंबर पर एम.एस.धौनी, 60 टेस्ट में 27 जीत तथा दूसरे नंबर पर सौरभ गांगुली 49 टेस्ट में 21 जीत के साथ हैं।
  • यह टेस्ट मैचों में भारत की रिकॉर्ड लगातार 19वीं जीत है।
  • विराट ने पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का भी रिकॉर्ड तोड़ा जो 18 टेस्ट मैचों में अपराजेय रहे थे।
  • हालांकि कप्तान के रूप में यह 18 जीत लगातार नहीं थी। उनके कप्तानी काल-क्रम में अंतराल था। इस दौरान अन्य लोगों ने भी बीच-बीच में कप्तानी की थी।
  • टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट ने 204 रन बनाए और इसी के साथ विराट लगातार चार टेस्ट शृंखलाओं में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज बन गये।
  • विराट ने इससे पूर्व वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के विरुद्ध दोहरा शतक लगाया था।
  • विराट के अतिरिक्त सर डॉन ब्रेडमैन और राहुल द्रविड़ ने लगातार तीन टेस्ट शृंखला में दोहरे शतक बनाए थे।
  • विराट 2016-17 के घरेलू सत्र में 1206 टेस्ट रन बना चुके हैं जो नया विश्व रिकॉर्ड है।
  • इससे पूर्व वीरेंद्र सहवाग ने 2004-05 के घरेलू सत्र में 1105 रन बनाए थे।
  • इस मैच में रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले विश्व के प्रथम गेंदबाज बन गये। (250वां विकेट-बांग्लादेशी कप्तान मुशफिकुर रहमान)।
  • उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का 36 वर्ष पुराना (1981) रिकॉर्ड तोड़ा।
  • डेनिस ने 48 टेस्ट मैच में 250 विकेट लिए थे परंतु अश्विन ने मात्र 45 मैचों में 250 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया।
  • सबसे कम टेस्ट मैचों में 250 विकेट (55 मैच) का भारतीय रिकॉर्ड वर्तमान कोच अनिल कुंबले के नाम दर्ज था।
  • भारत ने पहली पारी में 687 रन बनाकर पारी घोषित की।
  • यह टेस्ट क्रिकेट में प्रथम अवसर था जब किसी टीम ने लगातार तीन पारियों में 600 से अधिक रन बनाए।
  • अश्विन ने सबसे कम समय में 250 टेस्ट विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड (5 वर्ष, 95 दिन) भी बनाया।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/india-v-bangladesh-2016-17/content/story/1082146.html
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/match/1041761.html
https://en.wikipedia.org/wiki/Bangladeshi_cricket_team_in_India_in_2016%E2%80%9317