भारत-दक्षिण कोरिया प्रौद्योगिकी विनियम केंद्र का उद्घाटन

प्रश्न-हाल ही में भारत-दक्षिण कोरिया प्रौद्योगिकी विनिमय केंद्र का उद्घाटन कहां हुआ?
(a) मुंबई
(b) हैदराबाद
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 जुलाई, 2018 को केंद्रीय सूक्ष्म,लघु व मध्यम (MSME) उद्यम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह तथा दक्षिण कोरिया के एसएमई व स्टार्टअप मंत्री होंग जोंग-हाक ने नई दिल्ली में भारत-दक्षिण कोरिया प्रौद्योगिकी विनियम केंद्र का उद्घाटन किया।
  • इस केंद्र की स्थापना नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय लघु उद्यम निगम के परिसर में की गई है।
  • इस केंद्र का उद्देश्य भारत और दक्षिण कोरिया के सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों के लिए एक साझा मंच उपलब्ध कराना है।
  • इस केंद्र के माध्यम से उद्यमी आधुनिकतम तकनीक, प्रबंधकीय विशेषज्ञता, उत्पाद विकास तथा तकनीकी अनुप्रयोग साझा कर सकते हैं।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=73159
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180492
https://www.business-standard.com/article/news-ani/india-korea-technology-exchange-centre-inaugurated-by-giriraj-singh-118071100171_1.html