भारत की पहली हेली-टैक्सी सेवा के शुभारंभ की घोषणा

Bengaluru to have India’s first heli-taxi service

प्रश्न-भारत की पहली हेलीकॉप्टर आधारित टैक्सी (हेली-टैक्सी) सेवा के उद्घाटन की घोषणा किस शहर के लिए की गयी है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) बंगलुरु
(d) चेन्नई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 04 अगस्त, 2017 को नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा (राज्यमंत्री) द्वारा बंगलुरू में भारत के पहले हेली-टैक्सी सेवा के उद्घाटन की घोषणा की गई।
  • यह सेवा केंपगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (बंगलुरू) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी (बंगलुरू) तक के लिए प्रारंभ की जाएगी।
  • इस सेवा के प्रारंभ होने से इन दोनों स्थानों के बीच का सफर महज 15 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, जबकि स्थल मार्ग से यात्रा करने में 2 घंटे का समय लगता है।
  • इस हेली-टैक्सी सेवा का परिचालन थम्बी एवीएशन (Thumbi Aviation) द्वारा बंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि० (BIAL) के सहयोग से किया जायेगा।
  • यह सेवा बेल 407 (Bell 407) हेलीकॉप्टर से दी जायेगी, जिसमें 6 यात्री बैठ सकते हैं।
  • बंगलुरू में 90 से अधिक इमारतों की छतों पर हेलीपैड की सुविधा है, भविष्य में इनके साथ ही व्हाइफील्ड और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. एयरपोर्ट को भी इस सेवा से जोड़ा जा सकता है।
  • यह सेवा प्रारंभ होने में अभी लगभग तीन महीने का समय लगेगा।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/jayantsinha/status/893454133201645568
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/bengaluru-to-have-india-s-first-heli-taxi-service-117080401495_1.html
http://www.thehindu.com/news/cities/bangalore/bengaluru-to-get-indias-first-heli-taxi-service/article19430083.ece
http://hindi.news18.com/news/auto/bengaluru-may-soon-become-first-city-to-get-a-helicopter-taxi-service-1068259.html