भारत का पहला पुलिस संग्रहालय

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने कहां भारत का पहला पुलिस संग्रहालय स्थापित करने का निर्णय लिया है?
(a) भोपाल
(b) अहमदाबाद
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 जून, 2018 को केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में भारत का पहला पुलिस संग्रहालय स्थापित करने का निर्णय लिया।
  • राष्ट्रीय राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में राष्ट्रीय पुलिस, स्मारक परिसर में भूमिगत संग्रहालय का निर्माण होगा।
  • इस संग्रहालय में केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों का इतिहास जानने का मौका मिलेगा।
  • इसके साथ ही उनसे जुड़ी कलाकृति, वर्दी तथा अन्य सामग्री प्रदर्शित की जाएगी।
  • संभावना है कि प्रधानमंत्री या गृहमंत्री 21 अक्टूबर (पुलिस स्मृति दिवस) को इसका शुभारंभ करेंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-to-have-its-1st-police-museum-in-delhiindia-to-have-its-first-police-museum-in-delhi/articleshow/64530804.cms