भारत और संयुक्त राष्ट्र में समझौता

प्रश्न-यूएनएसडीएफ 2018-2022 में प्राथमिकता वाले कितने क्षेत्र शामिल हैं?
(a)  5
(b)  7
(c)  8
(d) 10
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर, 2018 को भारत और संयुक्त राष्ट्र ने 5 वर्षीय फ्रेमवर्क 2018-20 पर हस्ताक्षर किया गया।
  • भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र सतत विकास फ्रेमवर्क (एसडीएफ) 2018-2022 सरकार के परामर्श से चिह्नित प्रमुख विकास परिणामों की उपलब्धि का समर्थन करने के लिए भारत में संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के कार्यों की रूपरेखा तैयार करता है।
  • इसके अलावा सरकार के परामर्श से चिह्नित की गई राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ समन्वय भी स्थापित करता है।




  • यूएनएसडीएफ के संचालन हेतु नीति आयोग संयुक्त राष्ट्र के समकक्ष सरकार की गतिविधि संस्था है।
  • यूएनसडीएफ 2018-2022 पर संयुक्त राष्ट्र की 19 एजेंसियों ने हस्ताक्षर किए हैं।
  • यूएनएसडीएफ 2018-2022 में सात प्राथमिकता वाले क्षेत्र शामिल हैं।




  • इन सात प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियां संयुक्त रूप से या व्यक्तिगत रूप से भारत सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप कार्य करेंगी।
  • इस फ्रेमवर्क में प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में गरीबी और शहरीकरण, स्वास्थ्य, जल और स्वच्छता, शिक्षा और रोजगार, पोषण और खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा, आपदा से निपटने की क्षमता, कौशल विकास, उद्यमिता और रोजगार सृजन, लिंग समानता तथा युवाओं का विकास जैसे विषय शामिल हैं।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=75440