भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला एयर फ्रेट कॉरिडोर

India and Afghanistan establish Direct Air Freight Corridor

प्रश्न-हाल ही में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भारत और अफगानिस्तान के बीच काबुल से पहली एयर फ्रेट कॉरिडोर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। यह सेवा शुरू हुई है-
(a) काबुल से मुंबई के बीच
(b) काबुल से नई दिल्ली के बीच
(c) काबुल से अहमदाबाद के बीच
(d) काबुल से जयपुर के बीच
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 जून, 2017 को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भारत और अफगानिस्तान के बीच काबुल से नई दिल्ली की एयर फ्रेट कॉरिडोर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई।
  • यह भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला एयर फ्रेट कॉरिडोर है।
  • उल्लेखनीय है कि सितंबर, 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एयर फ्रेट कॉरिडोर को स्थापित करने का निर्णय किया था।
  • अब इन उड़ानों में पाकिस्तान को सीधे बाईपास किया जाएगा।
  • यह एयर फ्रेट कॉरिडोर दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने के साथ चारों ओर से जमीन से घिरे अफगानिस्तान को भारत के बाजारों तक पहुंच में सहायक होगा।
  • ध्यातव्य है कि 18 जून, 2017 को इस कॉरिडोर की पहली फ्लाइट नई दिल्ली से काबुल को भेजी गई थी।

संबंधित लिंक
http://www.narendramodi.in/hi/pm-welcomes-the-first-air-freight-corridor-flight-from-kabul-to-india-thanks-president-ghani-for-the-initiative-535884
http://mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/28546/India+and+Afghanistan+establish+Direct+Air+Freight+Corridor
http://www.business-standard.com/article/news-ians/india-afghanistan-establish-direct-air-freight-corridor-117061901391_1.html